By अनन्या मिश्रा | Jan 15, 2025
पफ के साथ बनाएं पोनीटेल
अक्सर हम सिंपल तरीके से पोनीटेल बना लेते हैं। लेकिन यह हर किसी को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बालों को बाउंस दें। जिससे कि अलग तरह का हेयर स्टाइल बनाया जा सके। इसके लिए सबसे पहले बालों में कर्लिंग मशीन से बाउंस क्रिएट करें। अब कुछ बालों को पिन की मदद से ऊपर की तरफ सेट करें। इससे पफ बन जाएगा। अब पोनीटेल बना लें। इससे आपके बालों में बाउंस आएगा और हेयर स्टाइल भी अच्छा लगेगा। आप चाहें तो इसके साथ साइड ब्रेड भी बना सकती हैं।
फ्लावर डिजाइन हेयर स्टाइल
अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप फ्लावर डिजाइन वाला हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें सारे बालों को कर्ल किया जाता है। फिर राउंड पफ बनाकर सेट किया जाता है। वही पीछे की तरफ ब्रेड बनाकर इसे घुमाने के बाद फ्लावर बनाया जाता है। यह हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। बाकी बचे बालों को कर्ल कर लें। आप चाहें तो थोड़े से बालों को आगे की तरफ निकालकर भी कर्ल कर सकती हैं। अब बालों में एक्सेसरीज लगा लें। यह हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छा लगता है और इसमें आपका लुक भी अट्रैक्टिव लगता है।
ओपन हेयर स्टाइल को दें बाउंस
बता दें कि बाउंसी बाल आपके फेस को छोटा और लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है। इसको करने के लिए पूरे बालों में लूज कर्ल करना है। फिर आगे की तरफ साइड पार्टीशन करके अच्छा सा हेयर बैंड लगाएं। अब पीछे के बालों को स्प्रे की मदद से सेट कर लें। इस तरह से हेयर स्टाइल बन जाएगा। आप किसी भी आउटफिट के साथ इस हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा।