शादी के सीजन में दिखना है आकर्षक और खूबसूरत, हर लड़की के पास सिर्फ ये 5 चीजें होनी चाहिए

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 17, 2024

शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में रिश्तेदारों की शादी में जरुर जाना पड़ता है। इसलिए आप शादी में जाने से पहले ही तैयारी कर लें। वैसे जब वेडिंग सीजन की शुरुआत होती है तो हर चीज महंगी हो जाती है। आज हम आपको इस लेख नें बताएंगे कि आप इन 5 चीजों को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

साड़ियां

अगर आपको साड़ियां पहनने का शौक है तो आपको अलग-अलग तरह की 4 से 5 साड़ी खरीद लेना चाहिए। ऐसे में अचानक से भी किसी की शादी होती हैं तो आपको यह सोचना नहीं होगा कि आपको क्या पहनना है।

सूट 

आपको इस शादी सीजन में कम से कम 3 सूट खरीद लेना चाहिए। कई महिलाएं शादी से पहले शूट नहीं पहनती हैं ऐसे में आप शादी के सीजन में पंजाबी सूट या फिर शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को दोगुना कर देंगे।

रेकमेंड गाउन

 अगर आप गाउन भी चाहे तो इस शादी के सीजन में आप अपने लिए खरीद सकती हैं। रेकमेंड गाउन आपको आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आपको डार्क कलर जैसे की रेंड या फिर ब्लैक कलर का रेकमेंड गाउन खरीदना चाहिए। 

डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप शादी में हटके दिखना चाहती हैं तो यह आपके लुक को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में अगर इस शादी के सीजन में आपको सबसे अलग दिखना है तो आपको पहले ही खुद के लिए डिजाइनर ब्लाउज बनवा लेना चाहिए। रेकमेंड डिजाइनर ब्लाउज भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

एथनिक फुटवेयर

कई महिलाएं केवल जूते या फिर ऑफिस वेयर फुटवेयर ही रखती है। ऐसे में इस वेडिंग सीजन के लिए आपको एथनिक फुटवेयर जरुर खरीदें।

प्रमुख खबरें

Political Party: उद्धव ठाकरे के हाथ से कैसे फिसली पिता बालासाहेब की विरासत, 58 साल पहले हुई थी पार्टी की स्थापना

Kanyakumari Shakti Peeth Darshan: तमिलनाडु के कन्याकुमारी शक्तिपीठ में हर रोज होते हैं चमत्कार, जानिए पौराणिक कथा

हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू को नहीं मिला इवेंट में समोसा, सारा कैसे खा गए सुरक्षाकर्मी? CID ने बैठा दी जांच, जानें पूरा मामला

Delhi Pollution: AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा, धुंध की चादर में लिपटा शहर, कम हुई दृश्यता