By अनन्या मिश्रा | Jan 08, 2025
एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट
रॉयल लुक पाने के लिए आप एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट लॉन्ग में है और चूड़ीदार स्लीव्स में आता है। इस तरह का सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। आप मार्केट से इस तरह ले सकती हैं। वहीं ऑनलाइन भी 2,000 रुपए तक आपको यह सूट मिल जाएगा। एम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट के साथ आप जूती या मोजरी पहन सकती हैं। साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल करें। बालों की चोटी बनाकर स्टाइल कर सकती हैं।
सिल्क अनारकली सूट
रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क अनारकली सूट भी बेस्ट है। इस सूट को वियर कर आपके बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और डार्क में है। आप शादी या फिर रिसेप्शन में इस सूट को वियर कर सकती हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर आपको यह सूट मिल जाएगा। आप 2,000 से 4,000 रुपए तक की कीमत पर सिल्क अनारकली सूट खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ फ्लैट्स और चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
लहरिया प्रिंटेड अनारकली सूट
आप चूड़ीदार स्लीव्स में इस तरह के लहरिया प्रिंट वाली अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। रॉयल लुक पाने के लिए यह सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट खूबसूरत लहरिया प्रिंट में है। इस सूट को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। आपको यह सूट 3,000 रुपए से कीमत में खरीद सकती हैं। लहरिया प्रिंट वाली अनारकली सूट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और फुटवियर में मोजरी पहन सकती हैं।
वहीं अगर आप ब्लैक कलर में कुछ पहनना चाहती हैं, तो आप लेक वर्क वाली अनारकली सूट भी वियर कर सकती हैं।
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको चंदेरी डिजाइन वाला अनारकली सूट भी पहन सकती हैं।
हल्दी सेरेमनी में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक रॉयल और बेहद खूबसूरत नजर आएगा।