Travel Tips: कम समय में एक्सप्लोर करना चाहते हैं बनारस तो ऐसे करें ट्रिप प्लान, 3 दिन में घूम लेंगे काशी का कोना-कोना

By अनन्या मिश्रा | Oct 23, 2023

अक्सर हम सभी छुट्टियां होने पर घूमने का प्लान बनाते हैं। जब हमारी जेब पैसे से भरी होती है, तो समय नहीं मिलता है। तो वहीं कई बार समय की कमी के कारण घूमने का बना-बनाया प्लान कैंसिल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास समय की कमी है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बहुत आसानी से आप तीन दिन के अंदर वाराणसी का एक शानदार ट्रिप प्लान करने के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए काफी यादगार भी बन सकती है। 


दिन के हिसाब से प्लान करें ट्रिप

अगर आपके पास समय की कमी है और आप वाराणसी को कम समय में भी अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप इस ट्रिप को दिन के हिसाब से डिवाइड कर लें। जैसे कि आपने कहां का प्लान बनाया है। किन जगहों को देखना है और क्या-क्या करना है। इस तरह से प्लान करने से आपका माइंड क्लियर रहेगा और आप जहां-जहां घूमना चाहते हैं। वह जगह भी अच्छे से घूम पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: वीकेंड पर भी बना सकते हैं अमृतसर घूमने का प्लान, जरूर एक्सप्लोर करें ये Places


पहले दिन बनारस की गलियां

बता दें कि बनारस को काशी और वाराणसी भी कहा जाता है। यह एक बेहद प्यारी सिटी है और यहां पर टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता है। यहां के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर आप घाटों पर बैठकर सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। ऐसे में आप भी बनारस की छोटी-छोटी गलियां घूमकर यहां की असली खूबसूरती को देख सकते हैं। पहला दिन ज्यादा थकाने वाला नहीं होगा। इसलिए आप बाकी के दिन आसानी से काशी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 


दूसरे दिन घूमें तीर्थ स्थल

दूसरे दिन आप बनारस के मंदिर की कलाकारियां देख सकते हैं। आपको तीर्थ स्थल की नक्काशी और वास्तुकला आपको यहां का दीवाना बना देंगी। इसके अलावा आप बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर और गंगा आरती का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही आप बनारस का बाजार और पतली-पतली गलियों को घूमना ना भूलें। 


तीसरे दिन निहारे महलों की सुंदरता

बनारस के आखिरी दिन यानी की तीसरे दिन आप वाराणसी के किलो और महलों की खूबसूरती देख सकते हैं। यकीन मानिए कि बनारस के ऐतिहासिक किलों की सुंदरता देख आपका मन नहीं भरेगा। इस तरह से तीन दिन के बनारस के ट्रिप प्लान में आप यहां की खूबसूरती को अपने जहन में समेट सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?

PAK vs ENG: कामरान गुलान नहीं इंग्लैंड को मात देने के बाद ये खिलाड़ी बनाम प्लेयर ऑफ द मैच