ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी दीवार, मलबे में दबने से तीन बच्चों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Nov 25, 2020

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर की टक्कर से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। इसके कारण दीवार की चपेट में पास ही में खेल रहे बच्चे आ गए और मलबे में दब जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक और बच्चा गंभीर है, जिसका उपचार किया जा रहा है। धोखेड़ा गांव में सोनू पटेल के मकान के पास गांव के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर निकला। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सोनू के मकान की दीवार को धक्का मार दिया जिससे दीवार गिर गई।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हनी ट्रैप मामले की सुनवाई आगे बढ़ी, एसआईटी ने मांगा हैदराबाद जाने का समय

वही दीवार के पास खेल रहे 12 वर्षीय प्रशांत पुत्र कडोरी धानक, 12 वषीर्य सूरज पुत्र मुन्नीलाल धानक, नौ वर्षीय करन पुत्र फूलसिंह धानक एवं सात वर्षीय अनुज पुत्र राजेन्द्र मेहरा मलबे में दबने गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला और उन्हें गाडरवारा अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने प्रशांत और सूरज को मृत घोषित कर दिया गया। करन की हालत गंभीर होने पर उसे नरसिंहपुर रेफर किया गया, लेकिन  इलाज के दौरान करन की भी मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: एसडीओ ने बिल भुगतान के लिए माँगी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

जबकि अनुज का इलाज अभी गाडरवारा अस्पताल में ही चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है जिस ट्रैक्टर का दीवार में धक्का लगा वह किसी मुल्लू धानक का बताया जा रहा है जो मकान मालिक सोनू का बटियादार है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। सोमवार सुबह गाडरवारा में मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स