वाशिंगटन। रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने आज ब्रॉडबैंड निजता नियमों को रद्द करने के समर्थन में मतदान किया। इस कानून को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चयन से पहले मंजूरी दी थी। रिपब्ल्किन पार्टी द्वारा इन नियमों को रद्द करने के लिए मतदान करने के बाद अब एफसीसी का वह नियम खत्म हो जाएगा जिसमें इंटरेनट सेवा प्रदान करने वाले सेवाप्रदाताओं को ब्राउजिंग हिस्ट्री जैसे संवेदनशील कंज्यूमर डेटा को बेचने से पहले ग्राहक की अनुमति की जरूरत पड़ती थी। इसे संसद के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया है और इसे कानून में तब्दील करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह इस विधेयक का समर्थन करता है। एफसीसी अध्यक्ष अजील पाय ने इस प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल एफसीसी ने दल गत लाइन पर चलते हुए इसे आगे बढ़ाया था। निजता नियम किसी एक कंपनियों के समूह को दूसरे की अपेक्षा ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया था। संसद ने इस दृष्टिकोण को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है।’’ हाउस मेजोरिटी लीडर केविन मैकार्थी ने भी इस विधेयक के पारित होने का स्वागत किया है। विधेयक के पास होने से पहले डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस कदम के बाद कंपनियां ज्यादातर अमेरिकी लोगों के निजी संवेदनशील सूचना को बिना उनकी अनुमति के बेचने में सक्षम होगी।