National Voters Day 2024: देश के मजबूत लोकतंत्र में मतदाता निभाते हैं अहम भूमिका, जानिए इसका इतिहास

By अनन्या मिश्रा | Jan 25, 2024

हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य देश के नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरुक करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए लोगों को न सिर्फ मताधिकार के लिए जागरुक करने बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। आज भी हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं, जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है। ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही नए मतदाताओं को मतदाता लिस्ट में शामिल करने का काम किया जाता है। बता दें कि  भारत का निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की शुरूआत

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार साल 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। वहीं इसी साल यानी की 2011 में 25 जनवरी को पहली बार राष्ट्रीय मतदाता मनाया गया था। आज यानी की 25 जनवरी 2024 को भारत 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है।


क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत साल 1947 में आजाद हुआ था। देश के आजाद होने के तीन साल बाद 26 जनवरी को देश का संविधान लागू हुआ था। वहीं देश का संविधान लागू होने से एक दिन पहले यानी की 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी कारण से भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा।


महत्व

आपको बता दें कि एक मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में वोटर्स की भूमिका काफी अहम होती है। ऐसे में देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए प्रोत्साहित करने का काम किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक