भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15, इसमें है 3 रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

Vivo ने अपना तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V15 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आप अलगे सप्ताह से प्री ऑर्डर कर पाएंगे।  Vivo V15 से पहले Vivo V15 Pro भारत में मौजूद है। Vivo V15 की खासियत इस फोन में दिया गया पॉप अप सेल्फी कैमरा है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 7, जानें खूबियां

Vivo V15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

- Vivo V15 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- वीवो वी15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है।

- स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 5 दिया गया है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

- वीवी वी15 में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में  तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 12 मेगापिक्सल (डुअल-पिक्सल) प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.78 है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। 

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ), जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है। 

इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo V15 की कीमत और उपलब्धता

 

वीवो वी15 की कीमत 23,990 रुपये है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Vivo V15 को फ्रोज़न ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है। यह फोन 25 मार्च से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा। इस फोन को कंपनी के ई स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ