VIVO S1 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानिए नई कीमत और सारे फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

Vivo S1 Pro की कीमतों में कटौती कई गई है. Vivo S1 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 18,990 रुपये हो गई है। इसे 19,990 रुपये में मिस्टिक ब्लैक, जेज़ ब्लू और ड्रिमी व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया था। मार्च महीने में इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये कटौती की गई। हालांकि, जीएसटी दर बदले जाने के बाद यह फोन 20,990 रुपये में बिकता था। जुलाई महीने में Vivo S1 Pro के दाम में फिर बदलाव हुआ। कटौती की गई वो भी 1,000 रुपये की। अब ग्राहक वीवो एस1 प्रो को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स से 18,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दस हज़ार रुपये से भी कम में लॉन्च हुआ रेडमी 9 स्मार्टफोन, जानें फीचर

वीवो एस1 प्रो को डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया गया था। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें  48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ  ही फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Moto G9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिय़े इस फोन की कीमत और खूबियां?

Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशन

- वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। - स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। 

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। 

- कैमरे की बात करें तो Vivo S1 Pro में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए।

- इस फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

- फोन में 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

- Vivo के इस लेटेस्ट फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने