By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020
नयी दिल्ली। भारत के युवा निशानेबाज विष्णु शिवराज पंडियन ने गुरुवार को प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन की 10 मीटर एयर राइफल में 629.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। सोलह साल के विष्णु ने क्वालीफिकेशन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।
महिला 10 मीटर एयर राइफल में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष बुधवार को 624.5 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ का आयोजन पांच दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया निशानेबाजी संघ कर रहा है।