Virat Kohli गाबा में करेंगे अनोखा कारनामा, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

By Kusum | Dec 13, 2024

शनिवार, 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जाना है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। किंग कोहली का ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां मुकाबला होगा। वह कंगारुओं के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के मात्र दूसरे ही खिलाड़ी बनेंगे। जी हां, कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कंगारुओं के खिलाफ कुल 110 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 49.68 की लाजवाब औसत के सात उनके बल्ले से 6707 रन निकले हैं। 


बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की करें तो अभी तक खेले 99 मैचों में उनके बल्ले से 50.24 की उम्दा औसत के साथ 5326 रन निकले हैं। 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर-110

विराट कोहली-99*

डेसमंड हेन्स-97

एमएस धोनी-91

विव रिचर्ड्स-88 

प्रमुख खबरें

R Madhavan से लेकर Kangana Ranaut तक, फिल्मी हस्तियों ने D Gukesh को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई दी

अद्भुत, अप्रतिम, बहन प्रियंका के पहले भाषण पर संसद में गदगद दिखे राहुल गांधी, दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन

SMAT: बड़ोदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई, रहाणे और अय्यर ने खेली बेहतरीन पारी

लाल किला मेरा है! बहादुर शाह जफर की पौत्र वधू ने ठोका दावा, कोर्ट ने कहा- 150 साल बाद याद आई