कराची। पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज चुना क्योंकि वह उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनका कहना है कि भारतीय कप्तान का रिकार्ड ही काफी कुछ बयां करता है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को उनकी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी के कारण पसंदीदा बताया।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट जगत का यह खिलाड़ी भी हुआ कोरोना वायरस का शिकार
मौजूदा भारतीय टीम में प्रतिभा और गहराई के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कोहली की उनके आंकड़ों और जिस तरीके से उन्होंने इसे हासिल किया है, यह देखकर काफी प्रशंसा की। मियांदाद ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो मैंने विराट कोहली को चुना। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन ही काफी कुछ बयां करता है। लोगों को यह स्वीकारना होगा क्योंकि आंकड़े सबसे सामने हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने दक्षिण अफ्रीका में सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया जबकि विकेट अच्छा नहीं था और उन्होंने शतक जड़ा।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में प्रतिस्पर्धा छोड़, तमाम मीडिया ग्रुप खड़े हुए साथ
आप नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से भयभीत होता है या वह उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सका या फिर वह स्पिनरों को बेहतर ढंग से नहीं खेल पाता। ’’ मियांदाद ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा और कोहली दोनों को खेलते देखकर लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है। कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘क्लीन हिटर’ है। उसे शाट्स देखिये, उसे बल्लेबाजी करते हुए देखकर इतना अच्छा लगता है। वह बेहतरीन बल्लेबाज है।