विराट कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं: ब्रायन लारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

विशाखापत्तनम। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली खेल के प्रति अपने समर्पण के मामले में सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह है जबकि केएल राहुल भी प्रतिभा के मामले में भारतीय कप्तान के समकक्ष ही हैं।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालात के अनुरूप खेलना अहम: ऋषभ पंत

महानतम बल्लेबाजों में शुमार लारा ने कहा कि बल्लेबाजी को ‘अविश्वसनीय स्तर’ तक ले जाने के लिये अपनी प्रतिभा को निखारने के कोहली के फन के वह मुरीद हैं। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति उसके असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली है लेकिन खुद को तैयार करने के लिये उसका समर्पण उसे अलग बनाता है। वह क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। उन्होंने कहा कि उसकी फिटनेस का स्तर और मानसिक दृढता अविश्वसनीय है।

इसे भी पढ़ें: जडेजा को रन आउट देने के तरीके से विराट कोहली हुए नाराज

टेस्ट क्रिकेट में 12000 के करीब रन बना चुके लारा ने कहा कि कोहली किसी भी युग की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनायेंगे, चाहे वह क्लाइव लायड की सत्तर के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डान ब्रैडमेन की 1948 की विश्व विजेता टीम। लारा ने कहा कि उसका बल्लेबाजी कौशल अविश्वसनीय है। उसे किसी भी दौर की टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता। खेल के सभी प्रारूपों में जिसका औसत 50 हो, वह तो अविश्वसनीय ही होगा।

 

लारा ने इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स की भी तारीफ की जिसने विश्व कप और एशेज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हेडिंग्ले में एशेज टेस्ट में स्टोक्स की 135 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा कि वह असाधारण पारी थी। उसे न सिर्फ उस पारी का बल्कि विश्व कप फाइनल में 84 रन की नाबाद पारी का श्रेय भी दिया जाना चाहिये। इससे कुछ समय पहले ही उसने काफी खराब दौर देखा था और उससे उबरकर एक मजबूत क्रिकेटर के तौर पर उसने वापसी की।

इसे भी पढ़ें: हमें लगा गेंदबाजी में छह विकल्प पर्याप्त होंगे: विराट कोहली

वेस्टइंडीज क्रिकेट की मौजूदा दशा और अधिकांश खिलाड़ियों के टी20 लीगों में खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर की अपनी पसंद होती है। सत्तर के दशक में कैरी पैकर के समय भी ऐसा देखा गया था। यह कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हर कोई तो वेस्टइंडीज टीम में नहीं होगा तो अगर टी20 लीग खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता है तो क्यो नहीं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है। लारा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को देखिये। उसके पास दुनिया की सबसे आकर्षक टी20 लीग (आईपीएल) है लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी प्रारूपों को लेकर भी उत्साहित रहते हैं। 

 

वह वेस्टइंडीज क्रिकेट को अपनी सेवायें देने के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड को तय करना होगा कि उनकी सेवाओं की कितनी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड को तय करना है कि वह किनकी सेवायें चाहता है। पहले भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने काम किया है। जहां तक मेरा सवाल है तो हो भी सकता है, कौन जानता है।

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत