IND vs BAN Test: विराट कोहली-गंभीर के बीच का मजेदार इंटरव्यू, एक-दूसरे की टांग खींचते दिखे दोनों दिग्गज- Video

By Kusum | Sep 18, 2024

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा।  लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर एक अलग अवतार में नजर आए। दोनों ने जर्नलिस्ट बनकर एक दूसरे का मसालेवाला इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे की शानदार पारियों का भी जिक्र किया।

 

वहीं विराट कोहली ने इस इंटरव्यू दौरान गंभीर ने कुछ ऐसा कुछ सवाल पूछ लिया, जिस पर गंभीर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे। इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि ये हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है। 

 

बीसीसीआई ने ये स्पेशल इंटरव्यू का वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान ये दोनों दिग्गज ने बताया कि कैसे दोनों का माइंड क्रिकेट फील्ड पर काम करता है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का ये संभवत: पहला ऐसा वीडियो इंटरव्यू है। जहां वे एक-दूसरे से सवाल करते हुए दिखे।  

 

बता दें कि, आईपीएल 2023 और उससे पहले 2013 में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। लेकिन आईपीएल 2024 और टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद कोहली और गंभीर के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 


हेड कोच गंभीर ने इस दौरान विराट कोहली के इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे का याद किया, जहां किंग कोहली ने रनों का अंबार लगा दिया था। 2014-15 के उस ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली ने 692 रन बनाए, इनमें चार शतक शामिल थे। 


वही गंभीर ने खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई नेपियर में खेली गई पारी की भी चर्चा की। जहां वह लगातार दो दिनों तक डटे रहे थे, नतीजतन भारत ने उस मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 


उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 619 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 305 रन बना सकी, इसके बाद न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन दिया। गंभीर ने दूसरी पारी में 436 गेंदों पर 137 रन बनाए और दो दिनों की अवधि में 643 मिनट तक पारी खेली। बाद में वेलिंगटन में एक और ड्रॉ के बाद भारत ने सीरीज 1-0 से जीती थी। गंभीर ने कोहली संग बातचीत करते हुए कहा कि उनको नहीं लगता कि वह कभी फिर दोबारा ऐसा जिंदगी में कर पाएंगे। 

 

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी