बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By नेहा मेहता | Dec 29, 2022

थोड़े ही दिन पहले हमने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा था जिसमें एक यात्री फ्लाइट अटेंडेंट से बहस करता हुआ नज़र आ रहा था। उस वीडियो के अब थोड़े ही दिन बाद कल एक और वैसा ही विडियो सामने आया है। यह वीडियो मंगलवार यानी 27 दिसंबर का है जिसमें फ्लाइट में दो यत्रियों को पहले बहस करते और फिर जमकर मारपीट करते देखा जा रहा है। यह वीडियो थाई स्माइल की उस फ्लाइट का है जो बैंकॉक से भारत के कोलकाता आ रही थी।

 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक ओर दो लोगों को बहस करते हुए देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को लगातार शांत करने का प्रयास कर रही है। वीडियो में दो पुरुष यात्री एक दूसरे से उलझ रहे हैं जिसमें एक यात्री दूसरे को "हाथ नीचे कर" कह रहा है। वह बार-बार चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है कि अपना हाथ नीचे करो और देखते ही देखते दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है और मामला हाथापाई तक पहुँच जाता है।

 

वीडियो में देखा जा सकता हैं की झगड़ रहा एक यात्री अपना चश्मा उतारता है और दूसरे यात्री को मारना शुरू कर देता है, और इसके साथ ही उसके दोस्त भी इस झगड़े में शामिल हो जाते हैं। लेकिन वहीं दूसरा यात्री पलट कर मारता नहीं है और केवल खुद का बचाव करने की कोशिश करता है। फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने का प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी आदमी को रुकने और शांत होने का आग्रह कर रहे हैं।

 

देखें वीडियो:

 

जैसा हमने शुरुआत में बताया ऐसा ही एक वीडियो इस महीने की शुरुआत में भी वायरल हुआ था जो 16 दिसंबर को इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट का था, जिसमें एक यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट आपस में बहस करते नजर आ रहे थे। इस वायरल वीडियो पर लोगों ने अलग अलग तरह की राय दी थी, किसी ने यात्री के ऐसे बर्ताव को गलत ठहराया था तो किसी ने केबिन क्रू के गुस्से पर नाराजगी जताई थी। 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video