मध्य प्रदेश के भोपाल में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा। पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में यूनियन कार्बाइड से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे के निपटान को लेकर स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने उतरे, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव को यह फैसला लेना पड़ा। यह फैसला मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार दी रात को आयोजित की एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी भी उपस्थित रहे।
मोहन यादव ने दिया आश्वासन
इसी बीच मोहन यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार के लिए जनता के हित और सुरक्षा प्राथमिकता है। सरकार ने जनता की गई भावना को कोर्ट के सामने रखने का फैसला किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अदालत का फैसला आने तक कचरा नहीं जलाया जाएगा।