जामिया के छात्रों को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, देखिए ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2019

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि एक फलते-फूलते लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा ‘गलत’ है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों परपुलिस की कार्रवाई की निंदा कई बॉलीवुड हस्तियों ने की है। छात्रों का प्रदर्शन हिंसक होने के बाद पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामियापरिसर में घुस आई थी।

प्रियंका ने ट्विटर पर कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है। शिक्षा ही है जो उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने को सशक्त करती है। हमने अपनी परवरिश में उन्हें आवाज उठाना सिखाया है। अभिनेत्री ने कहा ‘‘एक फलते-फूलते लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाने पर हिंसा होना गलत है। प्रत्येक आवाज महत्व रखती है और प्रत्येक आवाज बदलते भारत के लिए काम करेगी।’’

इसे भी पढ़ें: स्ट्रीट डांसर 3D का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में दिखाई जाएगी भारत-पाकिस्तान की जंग

विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर अभिनेता फरहान अख्तर, रितिक रोशन, मोहम्मद जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरिष्ठ पटकथा लेखक जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप एवं हॉलीवुड अभिनेता जॉन क्यूसैक ने युवाओं के साथ एकजुटता जाहिर की है।

प्रमुख खबरें

BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर तमतमा गए लालू यादव, प्रियंका ने भी साधा नीतीश सरकार पर निशाना

अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न का आरोपी DMK का सदस्य, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाएगा चीन, क्यों बढ़ेगी भारत और बांग्लादेश की मुश्किलें?