कत्लखाने ले जाए जा रहे 10 गौवंश को ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा कर छुड़ाया

By दिनेश शुक्ल | Dec 01, 2020

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के डहरगांव के ग्रामीणों ने एक पिकअप का पीछा करके कत्लखाने ले जाए जा रहे 10 गौवंश को मुक्त कराया। पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से पिकअप में भरे गए गौवंश को मुक्त कराकर गौशाला पहुंचाया गया। दरआसल सोमवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम डहरगांव के मधु कोसे, निखिल कोसे, अनिल पवार, सुधीर मालवी, जीतेंद्र कोसे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे एक पिकअप वाहन खड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसका पहिया पंचर था।

 

इसे भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमी युवक की अस्पताल में हुई मौत

युवकों ने पिकअप के भीतर झांककर देखा तो उसमें मवेशी दिखाई दिये, जिन्हें बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। ग्रामीणों ने जब पिकअप के ड्रायवर व अन्य लोगों से पूछताछ की, तो वे पंचर पिकअप को  लेकर ही खेड़ी सांवलीगढ़ की तरफ भागने लगे। जिसके बाद युवकों ने खेड़ी पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस उदसीन रही। इससे नाराज युवकों ने वाहन का पीछा किया और उसे खेड़ी के काशी तालाब के पास पकड़ लिया।

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी लाखों रूपए की अवैध शराब, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

युवकों को देखकर पिकअप का चालक और उसमें सवार अन्य लोगों ने हाथ में पत्थर उठा लिए और ग्रामीणों को धमकाने लगे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विरोध के बावजूद मवेशियों से भरे पिकअप वाहन को खेड़ी पुलिस चौकी पहुंचाया। पुलिस की मौजूदगी में पिकअप में भरे हुए 10 मवेशियों को ताप्ती गौ शाला पहुंचाया गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा