Vikrant Massey की 12वीं फेल OTT पर रिलीज को तैयार, इस दिन Hotstar पर देगी दस्तक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2023

मुंबई। मशहूर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल का डिजिटल प्रीमियर 29 दिसंबर को ओटीटी मंच डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Umang 2023 । रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साड़ी लुक ने किया सबको आकर्षित, हर तरफ हो रही चर्चा


डिज्नी+हॉटस्टार ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स पृष्ठ पर फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। ओटीटी मंच ने कहा, अगर कोई फिल्म है जो वर्ष 2024 के शुरू होने से पहले आपको जरूर देखनी चाहिए तो वह है 12वीं फेल जो 29 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।


 

इसे भी पढ़ें: Arbaaz-Shura Khan Wedding । शुरू हुई शादी की रस्में, Arpita Khan के घर पर मेहमानों का लगने लगा जमावड़ा


फिल्म 12वीं फेल अनुराग पाठक के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और इसने 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी काम किया है।

प्रमुख खबरें

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल