By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2020
नयी दिल्ली। विकास मल्टीकॉर्प ने एफएमसीजी उद्योग के खाद्य सुरक्षा और व्यक्तिगत साफ-सफाई(हाइजीन) खंड में उतरने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी अगले दो साल में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। विकास मल्टीकॉर्प स्पेशिएलिटी रसायन कंपनी है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने लोकप्रिय और स्थापित राष्ट्रीय ब्रांड के ट्रेडमार्क के पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। सौदे का ब्योरा दिए बिना कंपनी ने कहा कि उसने फूड पैकेजिंग और टिश्यू पेपर ब्रांड...होमफॉयल, चपाती रैप, क्लीनरैप और मिस्टिक्यू का अधिग्रहण किया है।