गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पद से दिया इस्तीफा, बोले- PM मोदी का आभारी हूं

By अनुराग गुप्ता | Sep 11, 2021

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का आभारी हूं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात सरकार हिंदू लड़कियों को ‘फंसाने वालों’ से सख्ती से निपट रही : विजय रूपाणी 

रुपाणी ने PM मोदी के प्रति जताया आभार

उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास की यात्रा में मुझे योगदान करने का जो अवसर मिला है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के साथ आगे बढ़नी चाहिए। यह ध्यान देते हुए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। यह हमारी पार्टी की विशेषता है। पार्टी द्वारा जो दायित्व मिलता है उसे पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निवर्हन करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी दायित्व मिलेंगे उसे मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में अवश्य करूंगा। 

इसे भी पढ़ें: क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात का चुनाव लड़ने आई है आम आदमी पार्टी? हार्दिक पटेल ने लगाए बड़े आरोप 

कौन-कौन है सीएम की रेस में ?

गौरतलब है कि अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद कई नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मनसुथ मांडविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला समेत अन्य नामों पर चर्चा चल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के कई मंत्रियों ने विजय रूपाणी की शिकायत आलानेतृत्व से की थी। जिसके बाद चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत