मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है। अदालत ने पिछले सप्ताह जांच में सहायता के लिये ब्रिटेन के अनुरोध पत्र जारी करने के एजेंसी के अनुरोध को भी मंजूर कर लिया था।
अदालत ने उन खातों की जांच के लिये अनुरोध पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है। सीबीआई के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को 1300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी देने और कर्ज वितरण की प्रक्रिया में आईडीबीआई अधिकारियों की तरफ से कई गडबड़ियां की गईं।