मुंबई की अदालत ने माल्या का खाता जब्त करने का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है। अदालत ने पिछले सप्ताह जांच में सहायता के लिये ब्रिटेन के अनुरोध पत्र जारी करने के एजेंसी के अनुरोध को भी मंजूर कर लिया था।

 

अदालत ने उन खातों की जांच के लिये अनुरोध पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है। सीबीआई के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को 1300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी देने और कर्ज वितरण की प्रक्रिया में आईडीबीआई अधिकारियों की तरफ से कई गडबड़ियां की गईं।

 

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू