तकनीकी खराबी के बाद ‘वियतजेट’ का विमान आपात स्थिति में फिलीपीन में उतारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2023

मनीला। ‘वियतजेट’ के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण बुधवार सुबह उत्तरी फिलीपीन में आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 214 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, ‘एयरबस ए-321’ दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन से वियतनाम जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई और उसे इलोकोस नॉर्ट प्रांत में लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से केरल तक की स्थिति के मद्देनजर राजद्रोह कानून को बरकरार रहे: विधि आयोग प्रमुख

नागरिक उड्डयन एजेंसी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से कहा, ‘‘पायलट ने किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की। उसने ‘टावर’ को तकनीकी समस्या की जानकारी दी। हालांकि किसी इंजन में खराबी की सूचना नहीं मिली है।’’ अपोलोनियो ने बताया कि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है, जिसके बुधवार को पहुंचने की उम्मीद है। जब तकयात्रियों से हवाई अड्डे के ‘लाउंज’ में इंतजार करने को कहा गया है।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव