मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन ने मलयालम फिल्म ‘आमी’ छोड़ दी है जिसमें वह लेखिका और कवियित्री कमला दास की भूमिका निभाने वाली थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन अब उन्होंने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया है क्योंकि फिल्म बनाने की प्रकिया को लेकर विद्या और निर्देशक कमलूद्दीन मोहम्मद माजीद का रवैया अलग-अलग था।
इस घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘विद्या, निर्देशक और फिल्म से जुड़ी पूरी टीम का सम्मान करती हैं। लेकिन फिल्म को लेकर निर्देशक और उनका रवैया बहुत अलग-अलग रहा। ऐसे में उन्होंने सौहार्दपूर्ण और पेशेवर तरीके से फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया।’’ विद्या की प्रवक्ता ने खबरों की पुष्टि की है। कमला दास केरल की एक कवियित्री और प्रमुख मलयालम लेखिका थी जिन्होंने अपने जीवन के आखिरी दिनों में इस्लाम अपना लिया था। उनका 2009 में निधन हो गया था।