बड़े पर्दे ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी के किरदार में नज़र आयेंगी अभिनेत्री विद्या बालन

By आकांक्षा तिवारी | Dec 13, 2018

'विद्या बालन' बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जिसने तरह-तरह के किरदार निभा कर दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई। विद्या ने अपने किरदारों के ज़रिये न सिर्फ़ लोगों की सोच बदली, बल्कि ये भी दिखा दिया कि एक एक्ट्रेस के लिये उसके लुक्स से ज़्यादा उसकी दमदार एक्टिंग मायने रखती है। अब तक हमने एक्ट्रेस को प्रेमिका का रोल करते हुए देखा, रोडियो जॉकी के किरदार में देखा, पर अब वक़्त आ गया है कि उन्हें शकुंतला देवी का रोल निभाते हुए देखा जाये। 


कौन हैं शकुंतला देवी?

शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ का गणित जैसे विषय सामना किया। इसे शकुंतला देवी की क़ाबिलियत ही कहेंगे, जो 1982 में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इसके अलावा उन्होंने अंकगणित, ज्योतिषशास्त्र और पहेलियों पर भी काफ़ी क़िताबें लिखें थी। यही नहीं, उन्होंने समलैंगिकता पर भी किताबें लिख कर अपने विचार प्रकट किये।

 

इसे भी पढ़ेंः साउथ के लोगों के भगवान रजनीकांत, कभी काटते थे बस में टिकट 

 

बताया जा रहा है कि जल्द ही शकुंतला देवी की ज़िंदगी की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी, जिसके किरदार के लिये अभिनेत्री विद्या बालन को अप्रोच किया गया है। निर्देशक अनु मेनन ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला होंगे। 

 

वहीं फ़िल्म निर्देशक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विद्या बालन को शकुंतला पर बनने वाली बायोपिक की कहानी काफ़ी अच्छी और प्रेरणादायक लगी, जिसके लिये उन्होंने हां भी कह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म की कहानी पर लगभग काम चालू हो चुका है और आने वाले साल में इसकी कहानी सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। 

 

इसे भी पढ़ेंः क्या अनुष्का शर्मा सच में हैं प्रेग्नेंट? सवाल से भड़की एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

 

ह्यूमन कंप्यूटर पर बनी रही इस फ़िल्म के अलावा विद्या, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और संजय कपूर स्टारर फ़िल्म 'मिशन मंगल' में भी दिखाई देने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा जब संजय कपूर और विद्या बालन बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आयेंगे।  

 

हालांकि, विद्या ये किरदार करेंगी या नहीं, इस पर अब तक उनका कोई आधारिक बयान सामने नहीं आया है। वैसे विद्या बालन जैसी दमदार एक्ट्रेस को शकुंतला देवी के किरदार में देखना काफ़ी दिलचस्प होगा, क्यों सही है न ? क्योंकि हमें पता है विद्या इस किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगी।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स