Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer | सुहागरात की सीडी गुमने पर 'मचा बवाल, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जिंदगी में उथल-पुथल

By रेनू तिवारी | Sep 12, 2024

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। साढ़े तीन मिनट का यह ट्रेलर पूरी तरह से हंसी का पात्र है। ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार और तृप्ति डिमरी के किरदारों विक्की और विद्या की शादी से होती है। शादी के बाद पहली रात को विक्की अपनी हनीमून की रात का वीडियो बनाने का विचार लेकर आता है, ताकि यह यादगार बन जाए। विक्की हनीमून वीडियो की एक कॉपी लेता है और उसे एक वीडियो सीडी में डाल देता है। एक दिन उनके घर में चोरी हो जाती है और कई अन्य चीजों के साथ वीडियो सीडी भी गायब हो जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: Rithvikk Dhanjani के साथ रिश्ते में होने की Krystle D'Souza ने की पुष्टि? लेटेस्ट तस्वीरों ने अफवाहों को दी हवा


लूट के बाद विक्की और विद्या की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है, जब वे मदद के लिए पुलिस के पास जाते हैं। ट्रेलर में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में विजय राज, अर्चना पूरन सिंह और मल्लिका शेरावत सहित कई अन्य स्टार कास्ट की झलक भी दिखाई गई है।


बुधवार को निर्माताओं ने VVKWWV का एक अनूठा टीज़र जारी किया। टीज़र में राजकुमार और तृप्ति डिमरी को एक टीवी पत्रकार की सीट पर बैठे देखा जा सकता है। दोनों अभिनेताओं ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को पेश किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के दिन की भी जानकारी दी।

 

इसे भी पढ़ें: Folk Singer Mangey Khan Dies | प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का 49 वर्ष की आयु में निधन, Coke Studio के लिए भी गाये थे मशहूर गाने


फिल्म के बारे में और जानकारी

बुधवार को जारी किए गए टीज़र के अनुसार, राजकुमार और तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म को 97 प्रतिशत पारिवारिक और 3 प्रतिशत महा पारिवारिक बताया। टी-सीरीज़, बालाजी टेलीफिल्म्स और वाकाओ फिल्म्स थिंकिंग पिक्चर्स के साथ मिलकर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो प्रस्तुत कर रहे हैं। राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार