By एकता | May 28, 2023
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता के साथ अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य भूमिका में अभिनय करती दिखेंगी। दोनों जोरो-शोरो से अपनी आगामी फिल्म का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। बीती रात विक्की और सारा ने साथ में अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा अवार्ड्स में शिरकत की। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दोनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बाल-बाल बचे विक्की कौशल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, विक्की और सारा डांस करते नजर आ रहे हैं। राखी भी ग्रीन कार्पेट पर दोनों के साथ डांस कर रही है। तीनों किसी ओर के नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के ब्लॉकबस्टर गाने 'शीला की जवानी' पर ठुमकते नजर आ रहे हैं। इस बीच डांस करते करते विक्की का पैर राखी की ड्रेस में फंस जाता है और वो गिरते-गिरते बचते हैं और फिर राखी की तरफ देखकर हंसने लगते हैं। राखी और विक्की का ये वीडियो काफी फनी है, जो अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।