Bigg Boss 17 के घर में Vicky Jain लगातार कर करे हैं अपनी पत्नी Ankita Lokhande का अपमान!! एक्ट्रेस के फैंस करने लगे Ranbir Kapoor से तुलना

By रेनू तिवारी | Nov 14, 2023

बिग बॉस 17 के प्रशंसकों को लगता है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी दो ऐसे सेलेब्स हैं जो शो के लिए जीत हासिल कर रहे हैं। वहीं विक्की जैन का अपनी पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार देखकर लोग हैरान हैं। आज शो में एक्ट्रेस ने गुस्से में उन्हें 'च***या' कह दिया. उन्होंने उनसे कहा कि वह राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी पत्नी से ऐसे शब्द सुनकर हैरान हैं। अंकिता लोखंडे मामले को सुलझाने के लिए अपने पति से बात करने के लिए उत्सुक लग रही थीं। दोनों के बीच बातचीत हुई जहां अंकिता लोखंडे ने उनसे कहा कि वह चाहती हैं कि वे सोने से पहले कुछ देर बातें करें। विक्की जैन ने कहा कि वह लगातार उनसे समय की मांग कर रही हैं और वह उस तरह के पति नहीं हैं जो हमेशा अपनी पत्नी के साथ रह सकें। अंकिता बार बार माफी भी मांगती है लेकिन विक्की जैन से सब सुनने के मूड में नहीं होते हैं। वह सोते वक्त अकिंता पर गुस्सा भी करते हैं। वीकेंड के बार पर अंकिता से गलत तरीके से बात करने के लिए विक्की की सलमान खान से एश्वर्या से तुलना की, जो शो में लगातार अपने पति नील का अपमान करती नजर आ रही थी। अब वीकेंड का वार खत्म होने के बाद विक्की नाराज होते हुए देखा गया। इतना होने के बाद भी अंकिता ही विक्की से मांफी मांगती हुई दिखाई दी। अंकिता विक्की से बात करना चाहती थी लेकिन विक्की घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठे थे। ऐसे में रात के समय अंकिता ने गुस्से में विक्की को मुंह के अंदर से च***या कहा लेकिन लिप्सिंग से सभी को यह बात समझ आ गयी।

 

इसे भी पढ़ें: जब Deepika Padukone ने Ranveer Singh संग अपने complicated रिलेशन पर की थी खुलकर बात, ट्रोलर्स ने लगा दी थी क्लास


बिग बॉस 17 में विक्की जैन से नाराज हुए अंकिता लोखंडे के फैंस

 विक्की जैन को अभिषेक कुमार से यह कहते हुए भी सुना जाता है कि जब एक पुरुष को उसके प्यार में पड़ते दिखाया जाता है तो एक महिला प्रतियोगी का उत्साह बढ़ जाता है। वह चर्चा करते हैं कि शो के शीर्ष पांच में कौन जाएगा। वह अंकिता लोखंडे के वहां होने को लेकर काफी आश्वस्त हैं। उन्होंने टॉप 5 का भी जिक्र किया और मुनावर, अभिषेक, खुद (विक्की) और अंकिता का नाम उन्होंने टॉप 4 में रखकर कहा कि इसके अलावा खानजादी 5वीं लड़की हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा घर की लड़कियां टॉप 5 में पहुंचने वाली नहीं हैं। इसके कुछ समय बाद विक्की जैन अंकिता लोखंडे से कहते है कि वह शो में खुद को हीन महसूस करते हैं। इस बात को कहते कहते विक्की ने अंकिता से कहा कि उन्हें अंकिता को अपने सिर के उपर चश्मा लगाकर बात करना पसंद नहीं है। इसके बाद अंकिता ने चश्मा हटा दिया। ऐसे में फैंस को विक्की का ये तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर विक्की को जमकर ट्रोल किया और इस पूरे कांड की तुलना रनबीर कपूर के आलिया के लिप्सटिक हटाने वाले कांड से कर दी।

 

यहां देखें लोगों के रिएक्शन 


प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स