By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बुधवार से तीन देशों बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी की यात्रा करेंगे। नायडू इस यात्रा के दौरान इन अफ्रीकी देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और उद्योग समूहों से मिलेंगे तथा भारतीय मूल के लोगों से संवाद करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति की इस छह दिवसीय यात्रा में उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, दो सांसद और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।