मुंबई 26/11 हमले की बरसी पर उपराष्ट्रपति नायडू ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वर्ष 2008 में आज ही के दिन मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यही समय है कि विश्व समुदाय आतंकवाद को राजनैतिक समर्थन और प्रश्रय देने वाले देशों को चिन्हित कर अलग थलग करे। इस घटना की 12वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति ने हमले में मारे गए लोगों को परिजनों के प्रति भी संवेदना प्रकट की। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘आज 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए सुरक्षा बलों के वीर सदस्यों के शौर्य को नमन करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: 26/11 की 12वीं बरसी आज, मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

इस हमले में हताहत हुए नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इस अवसर पर विश्व समुदाय अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध अपने संकल्प को याद करे और सीमापार आतंकवाद को राजनैतिक समर्थन और प्रश्रय देने वाले देशों को चिन्हित कर अलग थलग करे।’’ मालूम हो कि आज ही के दिन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश कर गए थे और विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार