दो दिवसीय पुडुचेरी की यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2024

पुडुचेरी। पुडुचेरी सरकार ने 28 और 29 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की दो दिवसीय यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। पुडुचेरी के जिलाधिकारी ई. वल्लवन ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 (2) दो दिनों तक लागू रहेगी। इसके तहत ड्रोन या गुब्बारे जैसे हवाई उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश के तहत पुडुचेरी और औलगारेट नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधा, Mann Ki Baat में बोले PM Modi


जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश का कोई भी उल्लंघन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। उपराष्ट्रपति का आज यहां पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह विश्वविद्यालय के पदेन कुलाधिपति हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनखड़ 29 जनवरी को यहां प्रसिद्ध मनकुला विनायकर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के चिदंबरम जाएंगे और भगवान नटराज के मंदिर में प्रार्थना करेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का पुडुचेरी का यह पहला दौरा है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया