युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2023

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मुंबई का दौरा करेंगे जहां वह युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा बुधवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, धनखड़ अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ एक सितंबर, 2023 को मुंबई का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर महिला बनकर पुरुषों को ठगने के आरोप में घाना का नागरिक गिरफ्तार

बयान में कहा गया, ‘‘वे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाए जा रहे युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।’’ एमडीएल द्वारा निर्मित ‘महेंद्रगिरि’ चौथा युद्धपोत है और भारतीय नौसेना की परियोजना 17ए के तहत सातवां ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ है। अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के विरासत संग्रहालय ‘धरोहर’ का भी दौरा करेंगे।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल