भोपाल। मध्य प्रदेश में सूबे की शिवराज सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए एक आदेश जारी किया है। प्रदेश में अब कुलपति का पदनाम बदला जाएगा। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पदस्थ कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा की।
इसे भी पढ़ें:MP बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा,गौरव दिवस कार्यक्रम का दिया उन्हें न्यौता
आपको बता दें कि मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति का पदनाम बदलकर कुलगुरु किया जाएगा। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का पदनाम सबसे पहले बदला जाएगा।
इसे भी पढ़ें:बड़वानी में बरसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कहा- शिकायतों की लाइब्रेरी बना रहा हूं, सबका हिसाब होगा
वहीं कुलपति का नाम कुलगुरु करने की घोषणा पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कई सवाल खाड़े किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि कुलपति का नाम कुलगुरू करने से क्या समस्याओं का हल हो जाएगा? लोगों को इलाज नहीं मिल रहा और सरकार को नाम बदलने की पड़ी।