2005 में कर दी गई थी केरल भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, CM विजयन के प्रेस सचिव के भाई सहित 9 दोषी करार

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2025

2005 में कर दी गई थी केरल भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, CM विजयन के प्रेस सचिव के भाई सहित 9  दोषी करार

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के प्रेस सचिव के भाई समेत नौ सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को कन्नूर की एक अदालत ने 2005 में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में दोषी पाया। आरोपी के रूप में सूचीबद्ध 12 लोगों में से दो की सुनवाई के दौरान मौत हो गई और एक को बरी कर दिया गया। जिला सत्र अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी। दोषी पाए गए लोगों में टी के राजेश शामिल हैं, जो विद्रोही मार्क्सवादी नेता टी पी चंद्रशेखरन की 2012 में हुई हत्या के मामले में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और पी एम मनोराज, जो विजयन के प्रेस सचिव पी एम मनोज के भाई हैं।

इसे भी पढ़ें: केरल वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला पहला भारतीय राज्य बना

अदालत ने सीपीआई(एम) के पूर्व स्थानीय सचिव और एडक्कड़ पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकरण मास्टर और सीपीआई(एम) के दो स्थानीय समिति सदस्यों के वी पद्मनाभन और मनोमबेथ राधाकृष्णन को भी दोषी ठहराया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 7 अगस्त 2005 को जिले के मुझाप्पिलंगड़ में माकपा के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता एलाम्बिलयी सोराज (32) की हत्या कर दी थी। 2003 में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद माकपा ने सोराज के प्रति रंजिश पाल ली थी। विशेष सरकारी वकील पी पद्मराजन ने बताया कि हत्या से एक साल पहले सूरज एक और हत्या के प्रयास में बच गया था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। 

इसे भी पढ़ें: केरल में फोन पर पत्नी को तलाक देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

सीपीआई(एम) के स्थानीय नेता प्रभाकरण, पद्मनाभन और राधाकृष्णन (जिन्हें हत्या के मामले में दोषी पाया गया) भी उस मामले में आरोपी थे। पहले हमले के बाद सूरज अस्वस्थ हो गया था और रोजमर्रा की जिंदगी में वापस आने के तुरंत बाद उसे दूसरे जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र, अगले दो दिन केवल बजट पर चर्चा की मांग की

PBKS Vs GT IPL 2025: Shreyas Iyer ने दी कुर्बानी, अर्शदीप ने डेथ ओवर्स में किया कमाल, Punjab की जीत में ये थे अहम पल

Russia कभी नहीं भूलेगा भारत का ये एहसान, अरब देशों के उड़े होश

दिल्ली की साफ-सफाई को लेकर सख्त सीएम रेखा गुप्ता, मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का दिया निर्देश