वर्सटैप्पन ने रचा इतिहास, फोर्स इंडिया को मिले छह अंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2016

बार्सिलोना। मैक्स वर्सटैप्पन फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा ड्राइवर बने तो सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले। पेरेज की टीम के साथी निको हल्केनबर्ग हालांकि रेस पूरी नहीं कर पाये और तेल के रिसाव और आग के कारण शुरू में ही बाहर हो गये थे। छह अंक से फोर्स इंडिया टीम चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।

 

किशोर ड्राइवर वर्सटैप्पन मर्सीडीज के पहले लैप की दुर्घटना का फायदा उठाकर सबसे कम उम्र के फार्मूला वन विजेता बने। रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वर्सटैप्पन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड का यह ड्राइवर अभी 18 वर्ष 228 दिन का है। उन्होंने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था। वर्सटैप्पन ने कहा, ‘‘यह शानदार है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।''

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स