संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर भड़के वरुण, कहा- कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे

By अंकित सिंह | Sep 30, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने एक मरीज की मौत के बाद अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार पर कटाक्ष किया। इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ले जाते हुए, वरुण गांधी ने लिखा कि सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

 

इसे भी पढ़ें: OBC को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे राहुल गांधी क्या इस मुद्दे पर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड जानना चाहेंगे


इससे पहले वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी पत्र लिखकर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, "अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को पूरी तरह से जांच किए बिना निलंबित करना उन सभी व्यक्तियों के साथ अन्याय है जो संस्थान पर निर्भर हैं।" अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था और एक महिला मरीज की मौत के बाद इसे सील कर दिया गया था, जिसे 14 सितंबर को एक छोटे ऑपरेशन के लिए वहां भर्ती कराया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP पर निशाना साधते हुए बोले Rahul Gandhi, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का सेंटर, जातिगत जनगणना की भी मांग की


उनके पति ने आरोप लगाया कि उन्हें एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दी गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। इसके जवाब में संजय गांधी अस्पताल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अस्पताल को बंद करने का नोटिस जारी किया गया। यूपी सरकार का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई एक स्थानीय समिति द्वारा मामले की जांच के बाद की गई थी।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा