By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोविड-19 के 31 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,245 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से पिथौरागढ़ से आठ, देहरादून से छह, चमौली से छह, अल्मोड़ा से चार, नैनीताल से तीन, टिहरी से तीन और उत्तरकाशी से एक मामला सामने आया है। संक्रमित पाये गये इन लोगों में से ज्यादातर मुंबई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से लौटे हैं।
बुलेटिन के अनुसार कुल 1,245 मरीजों में से 422 स्वस्थ हो गये हैं और पांच राज्य से बाहर चले गये है और 11 लोगों की मौत हुई है। सात मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारियां थी जबकि एक व्यक्ति की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है और तीन अन्य की मौत के कारण की प्रतीक्षा है।