उत्तराखंड में बिजली की दरों में 5.72 प्रतिशत की वृद्धि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली की दरों में औसतन 5.72 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है जो आगामी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने यहां बताया कि अगले वित्त वर्ष 2017-18 के लिये की गयी इस वृद्धि के बावजूद उत्तराखंड में बिजली पूरे देश में अब भी सबसे सस्ती है। हालांकि, गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले उपभोक्ताओं के लिये बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

घरेलू श्रेणी में पहले 100 यूनिट तक विद्युत दरों में दस पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर उसे 2.55 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। साथ ही फिक्सड चार्ज 5 रुपये बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया है। अगले 100 से 200 यूनिट तक विद्युत दर रुपये 3.30 कर दी गयी है जबकि फिक्सड चार्ज 70 रुपये होगा जबकि 200 से 400 यूनिट तक विद्युत दर 4.50 और फिक्सड चार्ज 110 रुपये होगा। छोटे उद्योगों के लिये औसतन विद्युत दर 5.14 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर रुपये 5.38 प्रति यूनिट कर दी गयी है जबकि बड़े उद्योगों के लिये 5.16 रुपये से बढ़ाकर 5.41 रुपये कर दी गयी है। कुमार ने बताया कि प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड बिजली 3.10 रुपये में खरीदेगी और उपभोक्ताओं को 4.92 रुपये में बेचेगी।

 

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल