Uttarakhand Elections: भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा- झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2022

देहरादून।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने बुधवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा यहां जारी कांग्रेस का घोषणापत्र ‘झूठे वादों’ से भरा हुआ है। घोषणापत्र को ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया, उसके ठीक विपरीत किया है। कौशिक ने आरोप लगाया कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद, पार्टी ने कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द कर दी, जिनमें दलित वर्ग की उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 लाख रोजगार दिलवाने का कांग्रेस का वादा, प्रियंका गांधी ने जारी किया घोषणापत्र

कौशिक ने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी को पहले इस विसंगति पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’ कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल में यहां घोषणा करने आए थे कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो रसोई गैस की कीमतें 500 रुपये से अधिक नहीं होने दी जाएंगी। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके राज्य में एलपीजी सिलेंडर 1,000 रुपये में क्यों बिक रहे हैं।’’ कौशिक ने कहा कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट यहां आए और बेरोजगारी की बात की लेकिन उनके राज्य में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से ज्यादा है। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी की दर 20.3 प्रतिशत है, जबकि उत्तराखंड में यह 5.6 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा

Jhansi hospital fire मामले में CM Yogi ने किया मुआवजे का ऐलान, नवजात मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये