Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

By अनन्या मिश्रा | Nov 16, 2024

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है, इस स्थिति में दिमाग के अंदर असामान्य तरंगे उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति होने पर व्यक्ति को बार-बार दौरा पड़ने लगता है। जब मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो व्यक्ति की दिमागी और शारीरिक संतुलन बिगड़ जाता है। दौरा पड़ने पर कुछ लोग बेहोश हो जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग लड़खड़ाने लगते हैं। अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज नहीं कराया गया, तो यह बीमारी खतरनाक रूप ले सकती है। 


एक्सपर्ट की मानें, तो कई बार पीड़ित व्यक्तियों में इस बीमारी का सही कारण पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है। कुछ लोगों को गंभीर बीमारी के बाद मिर्गी के दौरे पड़ने लगते हैं। तो वहीं कुछ लोगों के दिमाग पर गहरी चोट लगने या फिर चोट के निशान पड़ने पर भी दौरे पड़ सकते हैं। हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने पर भी व्यक्ति को मिर्गी की बीमारी हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको इस बीमारी के कारण, लक्षण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Baby Health Care: सिर्फ भूख नहीं बल्कि इन कारणों से भी उंगली चूसता है बच्चा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर


डॉक्टर्स की मानें तो कई बार रोगियों में मिर्गी के सही कारणों का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों को किसी गंभीर बीमारी के बाद मिर्गी के दौरे पड़ने लगते हैं। दिमाग में गंभीर चोट लगने या चोट के निशान रह जाने पर भी लोगों को मिर्गी का दौरे पड़ने लगते है। कार्डियोवस्क्युलर डिसीज यानि हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने पर भी इंसान को मिर्गी की बीमारी हो सकती है। कुछ मामलों में तेज बुखार भी दिमाग पर असर डाल सकता है।


क्या हैं मिर्गी के लक्षण

मिर्गी से दो तरह के दौरे पड़ते हैं। जिनमें से एक जनरलाइज्ड एपिलेप्सी होता है। इस कंडीशन में व्यक्ति के पूरे दिमाग में दौरा पड़ता है। यह दौरा तब तक होता है, जब तक की पीड़ित बेहोश न हो जाए। तो वहीं दूसरा फोकल एप्लेकिसी होता है। इस कंडीशन में दिमाग के कुछ हिस्से में इलेक्ट्रिकल तरंगे दौड़ती हैं। इस स्थिति में व्यक्ति के सूंघने या चखने की शक्ति में बदलाव होता है और शरीर में मरोड़ आने लगता है। इसमें देखने, सुनने या फिर फील करने की क्षमता खो जाती है। 


मिर्गी के कारण

ब्रेन स्ट्रोक होने पर व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने का खतरा होता है।

जब ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है, तब भी मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर या दिमाग में फोड़ा होने पर भी मिर्गी का खतरा हो सकता है।

उम्र बढ़ने पर जिन लोगों को अल्जाइमर या डेमेंशिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं, उनको भी मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं।

एड्स या मैनिंजाइटिस की समस्या से पीड़ित व्यक्ति भी इस बीमारी की चपेट में आ सकता है।

कई बार नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने और जेनेटिक कारणों से भी मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं।


ऐसे करें बचाव

मिर्गी की समस्या से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करते रहें।

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।

रोजाना व्यायाम करें।

तनाव और चिंता कम करें।

पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है।

संतुलित और पौष्टिक खाना खाएं।

शराब और नशीली चीजों से दूरी बनाएं।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर