उत्तराखंड: पौड़ी में शराब समझकर बुजुर्ग ने गटका ‘टॉयलेट क्लीनर’, हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नशे की हालत में एक बुजुर्ग ने कथित रूप से शराब के धोखे में ‘टॉयलेट क्लीनर’ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान भगवान सिंह (67) के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे। पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह के घर में एक कांच की बोतल में ‘टॉयलेट क्लीनर’ रखा हुआ था जिसे नशे की हालत में उन्होंने शराब समझ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ‘टॉयलेट क्लीनर’ पीने के बाद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया। पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

Odisha की जेल में बंद कुख्यात माओवादी नेता पर पढ़ाई का खुमार, ग्रेजुएशन के बाद अब मास्टर डिग्री हासिल करने की तैयारी

#arrsairaabreakup | कौन हैं Saira Banu? जानिए कैसे 30 साल पहले AR Rahman और उनकी पत्नी के बीच कैसे शुरू हुआ था प्यार

Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Indian Army और China संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

ICC T20I Rankings: नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज हार्दिक पंड्या के सिर सजा, तिलक वर्मा को भी हुआ बड़ा फायदा