Uttarakhand| देहरादून में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, सांस लेने में लोगों को हो रही परेशानी, खाली कराए गए आसपास के घर

By रितिका कमठान | Jan 09, 2024

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 9 जनवरी को क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है जिसके बाद पूरी इलाके में हड़कंप मच गया है। झाझरा में एक खाली प्लाट के अंदर रिसाव होने की जानकारी मिली है।

 

क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण संयंत्र के आसपास बने घरों में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस खाली प्लाट में कई सिलेंडर रखे थे जिनमें से एक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। गैस का रिसाव होने के बाद पुलिस ने इतिहास के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया है।

 

जिन सिलेंडर में से गैस का रिसाव हुआ था पुलिस उन्हें अब जमीन में दबाने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें में भी पहुंच चुकी है। इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। सुरक्षित निपटान के लिए काम शुरू हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया