By रितिका कमठान | Jan 09, 2024
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 9 जनवरी को क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है जिसके बाद पूरी इलाके में हड़कंप मच गया है। झाझरा में एक खाली प्लाट के अंदर रिसाव होने की जानकारी मिली है।
क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण संयंत्र के आसपास बने घरों में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस खाली प्लाट में कई सिलेंडर रखे थे जिनमें से एक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। गैस का रिसाव होने के बाद पुलिस ने इतिहास के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया है।
जिन सिलेंडर में से गैस का रिसाव हुआ था पुलिस उन्हें अब जमीन में दबाने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें में भी पहुंच चुकी है। इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। सुरक्षित निपटान के लिए काम शुरू हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।