नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना से देश में अग्रणी होगा उत्तर प्रदेश: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास एवं समृद्धि के लिए विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की गति बढ़ाना आवश्यक है और इसके लिए समन्वित प्रयास किये जाने चाहिए। लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर शनिवार को आयोजित उच्‍च स्‍तरीय बैठक में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना वाणिज्यिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने और उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने में सहायक होगा। यहां शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर के निर्माण के संबंध में जिन विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है, वे इस संबंध अवलिंब कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्‍होंने नोएडा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्‍वय स्‍थापित करने के निर्देश दिये हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: विधान परिषद के सदस्यों के विदाई समारोह में बोले योगी आदित्यनाथ, संसदीय लोकतंत्र का आधार विधायिका है


योगी ने कहा कि विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा, महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा वन विभाग आदि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के क्षेत्र में पड़ने वाली अपनी परिसम्पत्तियों को प्राथमिकता पर अन्यत्र स्थापित करने की कार्यवाही करें, इससे जहां एक ओर परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जनता को भी सम्बन्धित विभाग की सेवाएं सुचारू ढंग से मिलती रहेंगी। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अलावा शासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ