By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक बोलेरो गाड़ी ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार दो भाइयों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के नजदीक हुई दुर्घटना में अखिलेश (46) और विमलेश उर्फ पप्पू (44) की मौत हो गई जबकि उनके पिता चंद्रशेखर (70), अंकित और कार चालक दुर्गेश घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर शहर की रूपवती कॉलोनी के रहने वाले ये सभी लोग कार से कानपुर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।