उत्तर प्रदेश : झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, सात युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2024

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के महाबन क्षेत्र में बुधवार को गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर हुए झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोकुल बैराज के पास एक चाय की दुकान पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस की अभिसूचना इकाई की टीम के सदस्यों ने बीचबचाव की कोशिश की तो भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को घेर कर सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान सौरभ, अभय, सागर, सोनी, जतिन, शिवम और रजत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स