Uttar Pradesh: बाघ के हमले के शिकार युवक का क्षत विक्षत शव बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दिन पहले बाघ के हमले का शिकार हुए एक युवक का क्षत विक्षत शव मंगलवार को बरामद किया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार युवक सोमवार को अपने अन्य साथियों के साथ जंगल में घास काटने गया था, जहां से वह लापता हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी।

पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेवाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने लापता गंगाराम यादव (40) की खोजबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जंगल के बाहर गन्ने के खेत से गंगाराम का शव शाम को बरामद कर लिया गया।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना माधौटांडा प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि जमुनिया खास गांव के रहने वाले गंगाराम यादव साथी मजदूरों के साथ जंगल में काम करने गया था।

सोमवार को माला रेंज की मथना बीट में जंगल की सफाई करने के दौरान साथी मजदूरों ने उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि मजदूरों ने जब आसपास देखा तो गंगाराम मौके से गायब था।

काफी देर तक खोजबीन के बाद मजदूरों ने गंगाराम का एक जूता रास्ते में पड़ा हुए देखा। इस दौरान बाघ के हमले की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स