Uttar Pradesh: उच्‍च न्‍यायालय ने अग्नि सुरक्षा उपायों के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2023

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मुख्य सचिव को राज्य में अग्नि सुरक्षा उपायों की योजना बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने उप्र की राजधानी लखनऊ के लेवाना सुइट्स में आग लगने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अदालत द्वारा पूर्व में दर्ज की गई एक जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया।

आदेश पारित करते हुए पीठ ने कहा कि यदि पहले ऐसी कोई समिति गठित की गई थी, तो अदालत को अवगत कराया जाना चाहिए कि उसने राज्य में आग की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

पीठ ने अग्रिम सुनवाई के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह में मामले को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। पिछले साल पांच सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में होटल लेवाना सुइट्स में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम