उत्तर प्रदेश : कुएं से व्यक्ति का शव बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2024

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार को एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के छेकवा गांव के रहने वाले सत्तू सरोज ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा चौबे लाल (47) गांव के बाहर एक कुएं में गिर गए।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और चौबे लाल का शव कुएं से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि चौबे लाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे।

अधिकारी ने बताया कि कुएं में पानी नहीं था और प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चोट लगने के कारण ही चौबे लाल की मौत हुई है। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हालांकि चौबे लाल के परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स