Uttar Pradesh: Chief Election Commissioner ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यहां मंडल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला व मंडल स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार चुनाव की तैयारियों, संवेदनशील क्षेत्रों व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक से पहले चुनाव आयुक्त ने एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

चुनाव आयोग की 13 सदस्यीय टीम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंची थी। टीम नेबृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), अपना दल (सोनेलाल), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा