By प्रिया मिश्रा | May 31, 2022
महिला हो या पुरुष हर किसी को नए कपड़े लेने और पहनने का शौक रहता है। नए कपड़े लाने की होड़ में लोग बहुत ज्यादा कपड़े खरीद लेते हैं। उसके बाद उनके सामने एक परेशानी आ जाती है कि पुराने हुए कपड़ों को कहाँ रखें? शहरों में आमतौर पर लोगों के घर ज्यादा बड़े नही होते तो उनके आगे जगह की और सामान रखने की समस्या बहुत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे और अलग तरीके बताएंगे। जिस से आप अपने पुराने कपड़ो को इस्तेमाल कर सकतें हैं और अपने घर को उन कपड़ो से सजा सकतें हैं -
शर्ट से बनाएं तकिये का कवर
अगर आप किसी शर्ट या टी-शर्ट को लंबे समय से नहीं पहनते और वो आपकी अलमारी के हैंगर पर बस जगह घेरने का काम कर रही है तो आप उस पुरानी शर्ट से तकिये का कवर बना सकते हैं। ऐसे कपड़ों को गोल या चौकोर कपड़ा अलग काट लीजिए। और अब आप इसे पिलो कवर बनाकर पुराने किसी तकिए पर चढ़ा सकते हैं।
पुराने कपड़ों से बनाएं तकिया
जब घर में ज्यादा छोटे पुराने कपड़े हो जाएं तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है बल्कि वो पुराने और छोटे कपड़े आपके लिए बहुत यूज़फुल हो सकते हैं। आप उन कपड़ों से तकिया बना सकते है और उसमें रुई की जगह पुराने मोजे या ऐसे ही दूसरे कपड़े भर सकतें हैं जो ज्यादा उपयोग में ना हो।
पुराने कपड़ों से बनाएं चेयर कवर
घर मे बहुत से ऐसे कपड़े होते हैं जो फट तो जाते हैं या पुराने हो जाते हैं लेकिन उनकी चमक कभी नहीं जाती। बहुत से ऐसे कपड़े भी होते हैं जिनमें सुंदर पैच लगे होते है या फिर आकर्षित लेस लगी होती है। या कपड़े पर कोई ऐसा डिजाइन बना होता है, जिससे आसानी से किसी कुर्सी या मेज़ को सजाया जा सकता है। जैसे किसी पुरानी साड़ी से आप कुर्सी या चेयर का कवर सील सकते हैं।
- प्रिया मिश्रा